Tata Steel Share Price

Tata Steel Company:

Tata Steel(Tata Iron and Steel Company Limited (TISCO)) के नाम से जाना जाता है टाटा स्टील 35 मिलियन टन की वार्षिक कच्चे इस्पात क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनियों में से एक है। यह दुनिया के सबसे भौगोलिक रूप से विविध इस्पात उत्पादकों में से एक है, जिसका दुनिया भर में संचालन और वाणिज्यिक उपस्थिति है। समूह (एसईए परिचालन को छोड़कर) ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समेकित कारोबार दर्ज किया। स्टील अथॉरिटी के बाद 21.6 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता के साथ यह भारत की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है (घरेलू उत्पादन द्वारा मापी गई) इंडिया लिमिटेड (सेल). टाटा स्टील, सेल, और जिंदल स्टील एंड पावर, केवल तीन भारतीय स्टील कंपनियां हैं जिनके पास कैप्टिव लौह-अयस्क खदानें हैं, जिससे तीनों कंपनियों को मूल्य लाभ मिलता है।आगे जानेंगे Tata Steel Share price के बारे में.

Tata Steel Share Price Today

Tata Steel कि शेयर प्राइस 137.85 है, आज के मार्किट के अनुसार Tata Steelके शेयर प्राइस में कल के मुकाबले 0.33 कि उचल देखने को मिल्ली है. आज ये शेयर 134.10 का लो और 138.25 का हाई लगाया है. आज ये शेयर 137.75 के प्राइस पे खुला था. बता दे कि Tata Steel का शेयर का कुल वॉल्यूम 3करोड़ 91लाख 55हजार 909 था जिसमे से 35% शेयर लोगो ने करीदी है.

Expert Opinion

Expert कि राय कि बात करे तो 27 Market Expert का कहना है कि ये अभी करिदने का मौका है(81%),होल्ड (15%) और सेल(4%).
ये राय मार्केट के बारे इन्वेर्स्टर और Institutional broker और बिग इन्वेस्टर के राय है.

Leave a comment